यूपी में टैक्‍स फ्री हुई ”एयरलिफ्ट”, अक्षय ने किया धन्‍यवाद

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘एयरलिफ्ट’ उत्‍तर प्रदेश में टैक्‍स फ्री घोषित कर दी गई है. अक्षय ने ट्वीट कर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव का धन्‍यवाद किया है. फिल्‍म में निमरत कौर भी मुख्‍य भूमिका में हैं.... अक्षय ने ट्वीट किया,’ हाल में जानकारी मिली कि उत्तर प्रदेश सरकार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 11:47 AM

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘एयरलिफ्ट’ उत्‍तर प्रदेश में टैक्‍स फ्री घोषित कर दी गई है. अक्षय ने ट्वीट कर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव का धन्‍यवाद किया है. फिल्‍म में निमरत कौर भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

अक्षय ने ट्वीट किया,’ हाल में जानकारी मिली कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘एयरलिफ्ट’ को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है. अखिलेश यादव के युवा और प्रगतिशील टीम का धन्यवाद.’ फिल्‍म में अक्षय ने एक बिजनेसमैन रंजीत कटियाल का किरदार निभाया है.

यह फिल्म 1990 में इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में रह रहे भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकाले जाने की वास्तविक कहानी पर आधारित है. फिल्‍म समीक्षकों ने भी फिल्‍म की तारीफ की है. फिल्‍म की कमाई को देखा जाये तो फिल्‍म जल्‍द ही 100 करोड़ा का जादुई आंकड़ा पार कर लेगी.