VIDEO: मंदाना करीमी ने बॉयफ्रेंड के बारे में खोले कई राज, जानें क्या कहा?

‘बिग बॉस 9’ की बोल्‍ड प्रतिभागी मंदाना करीमी ने अपने बॉयफ्रेंड गौरव गुप्‍ता को लेकर कई खुलासे किये हैं. मंदाना की फिल्‍म ‘कया कूल है हम 3’ रिलीज हो चुकी है. फिल्‍म अपने बोल्‍ड कंटेट को लेकर कई दिनों से लगातार सुर्खियां बटोर रही है. फिल्‍म में आफताब शिवदसानी और तुषार कपूर मुख्‍य भूमिका में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 3:28 PM

‘बिग बॉस 9’ की बोल्‍ड प्रतिभागी मंदाना करीमी ने अपने बॉयफ्रेंड गौरव गुप्‍ता को लेकर कई खुलासे किये हैं. मंदाना की फिल्‍म ‘कया कूल है हम 3’ रिलीज हो चुकी है. फिल्‍म अपने बोल्‍ड कंटेट को लेकर कई दिनों से लगातार सुर्खियां बटोर रही है. फिल्‍म में आफताब शिवदसानी और तुषार कपूर मुख्‍य भूमिका में हैं.

मंदाना का कहना है कि,’ गौरव बहुत ही स्‍वीट हैं. वो मुझे बहुत अच्‍छे से समझते हैं. हमदोनों अच्‍छा पल बिता रहे हैं. मेरी किस्‍मत बहुत अच्‍छी है इसलिये मुझे बहुत सारी खुशियां मिल रही है. गौरव ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है.’ शादी के बारे में फिलहाल मंदाना ने कहा कि अभी कोई प्‍लान नहीं है. वे अभी सिर्फ एक अच्‍छा समय गुजार रही है.

मंदाना ‘बिग बॉस 9’ की दमदार प्रतिभागियों में से एक थी. वे घर में शुरु से लेकर अंत तक नजर आई. फाइनल 3 में आकर वो बाहर हो गई. उन्‍होंने घर में अपने बोल्‍ड अंदाज से अपनी जगह बनाई रखी थी. मंदाना इससे पहले भी कई फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं.