”नीरजा” का पहला गाना रिलीज, सोनम बोलीं,” जीते हैं चल…”

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर की आगामी फिल्‍म ‘नीरजा’ का पहला गाना ‘जीते हैं चल’ गाना रिलीज हो गया है. फिल्‍म में सोनम ने एयरहोस्‍टेस नीरजा भनोट का किरदार निभाया है. सोनम इस फिल्‍म में एक नये लुक में दिखाई देंगी. फिल्‍म में शबाना आजमी ने सोनम की मां का किरदार निभाया है.... वर्ष 1986 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 11:01 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर की आगामी फिल्‍म ‘नीरजा’ का पहला गाना ‘जीते हैं चल’ गाना रिलीज हो गया है. फिल्‍म में सोनम ने एयरहोस्‍टेस नीरजा भनोट का किरदार निभाया है. सोनम इस फिल्‍म में एक नये लुक में दिखाई देंगी. फिल्‍म में शबाना आजमी ने सोनम की मां का किरदार निभाया है.

वर्ष 1986 में पैन एम उडान 73 पर आतंकवादी हमले के दौरान आतंकवादियों से यात्रियों को बचाते हुए वीरगति को प्राप्त हुई भारतीय विमान की परिचारिका नीरजा भनोट के जीवन पर बनने वाली इस फिल्‍म को लेकर सोनम खासा उत्‍साहित हैं. सोनम इस फिल्‍म में काम करने को लेकर तनाव में थी क्‍योंकि वो इस बात से थोड़ा चि‍तिंत है कि वो इस भूमिका के साथ न्‍याय कर पायेंगी या नहीं.
आपको बता दें कि नीरजा ने 5 सितंबर 1986 को हाईजैक हुए प्‍लेन के यात्रियों को जान बचाई थी. वहीं यात्रियों की जान बचाते हुए गोली लगने से उनकी जान चली गई थी. उस समय नीरजा सीनियर एयरहोस्‍टेस थीं. इस फिल्‍म को राम माधवानी डायरेक्‍ट कर रहे हैं. फिल्‍म 19 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी.