जब सलमान ने थामा कैटरीना का हाथ, कहा,” एक-एक चीज याद है तुम्‍हारी…”

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ ‘बिग बॉस 9’ के फिनाले में एक मंच पर नजर आये. दरअसल कैटरीना इस शो में अपनी आगामी फिल्‍म ‘फितूर’ को प्रमोट करने के लिए आई थी. कैटरीना के साथ अभिनेता आदित्‍य रॉय कपूर भी थे. शो में सलमान ने इस फिल्‍म का एक डायलॉग बोला वो भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 1:21 PM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ ‘बिग बॉस 9’ के फिनाले में एक मंच पर नजर आये. दरअसल कैटरीना इस शो में अपनी आगामी फिल्‍म ‘फितूर’ को प्रमोट करने के लिए आई थी. कैटरीना के साथ अभिनेता आदित्‍य रॉय कपूर भी थे. शो में सलमान ने इस फिल्‍म का एक डायलॉग बोला वो भी कैटरीना का हाथ थाम कर और कुछ देर कैटरीना को देखते रहे.

सलमान ने शो में कैटरीना की खूब तारीफ की और कहा कि पूरा देश उनका फैन है और वे खुद भी. सलमान ने आगे कहा कि कैटरीना ने मात्र 16 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी और अपनी मेहनत की बदौलत आज यहां हैं. आदित्‍य और कैटरीना ने ‘पश्‍मीना’ गाने पर डांस भी किया. वहीं सलमान ने इस बारे में कहा कि डांस के दौरान उनकी नजर सिर्फ कैटरीना पर ही थी.

सलमान ने कैटरीना को पश्‍मीना कैटरीना कैफ का नाम दिया. इसके बाद सलमान ने कैटरीना का हाथ थाम फिल्‍म का एक डायलॉग ‘एक-एक चीज याद है तुम्‍हारी…फिरदौस…तुम्हारा स्कार्फ…’ बोला. डायलॉग खत्‍म होने के कुछ देर बाद तक सलमान कैटरीना को देखते रहे और फिर उन्‍होंने अचानक से कैटरीना का हाथ छोड़ दिया. इसके बाद फिल्‍म के निर्देशक अभिषेक कपूर और फिल्‍म में कैटरीना की मां का किरदार निभा रही तब्‍बू ने भी शिरकत की.