अबू-धाबी में ‘ढिशूम” की शूटिंग करने को लेकर रोमांचित हैं वरुण

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपनी आने वाली एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘ढिशूम’ की तीसरे दौर की अबू धाबी में होने वाली शूटिंग को लेकर खासा रोमांचित हैं. वरुण के भाई निर्देशक रोहित धवन की इस फिल्म में जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडीज, अक्षय खन्ना और साकिब सलीम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.... वरुण ने ट्वीट किया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 4:24 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपनी आने वाली एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘ढिशूम’ की तीसरे दौर की अबू धाबी में होने वाली शूटिंग को लेकर खासा रोमांचित हैं. वरुण के भाई निर्देशक रोहित धवन की इस फिल्म में जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडीज, अक्षय खन्ना और साकिब सलीम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

वरुण ने ट्वीट किया, ‘मैं ‘ढिशूम’ की तीसरे दौर और सबसे महत्वपूर्ण शूटिंग के लिए अबू धाबी की उडान भर चुका हूं. जॉन, जैकलीन, अक्षय, साकिब के साथ शूटिंग शुरु होने का इंतजार खत्म ही नहीं हो पा रहा.’ इस फिल्म में लंबे समय बाद अक्षय खन्ना वापसी कर रहे हैं. वह चार साल पहले ‘गली गली चोर है’ में नजर आए थे.

वरुण ने इससे पहले फिल्‍म ‘दिलवाले’ में नजर आये थे. फिल्‍म में उनके अलावा शाहरुख खान, काजोल और कृति शैनन मुख्‍य भूमिका में थे. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी.