कीकू के समर्थन में आए ऋषि कपूर, बोले-राम रहीम का किरदार…”

मुंबई : डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मिमिक्री करने के कारण गिरफ्तार किए गए कॉमेडियन कीकू शारदा का वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर ने खुलकर समर्थन किया. उन्होंने कहा कि वह राम रहीम का किरदार अदा करेंगे और देखते हैं कि कौन उन्हें गिरफ्तार करता है.... कपूर ने कीकू के समर्थन में ट्वीट किया, ‘‘मैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 4:09 PM

मुंबई : डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मिमिक्री करने के कारण गिरफ्तार किए गए कॉमेडियन कीकू शारदा का वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर ने खुलकर समर्थन किया. उन्होंने कहा कि वह राम रहीम का किरदार अदा करेंगे और देखते हैं कि कौन उन्हें गिरफ्तार करता है.

कपूर ने कीकू के समर्थन में ट्वीट किया, ‘‘मैं एक फिल्म में इस रॉकस्टार (डेरा प्रमुख) का किरदार अदा करुंगा. देखता हूं कौन मुझे सलाखों के पीछे डालता है? आगे बढो कीकू शारदा.’ फराह खान, कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और वीर दास समेत कई फिल्मी हस्तियों ने कीकू की गिरफ्तारी पर रोष जताया.

एक लाख रुपये का जमानत बांड भरने के बाद कीकू को रिहा कर दिया गया.