इस ”अफवाह” को लेकर परेशान है परिणिति चोपड़ा

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपडा ने कहा कि उन्हें कभी सलमान खान अभिनीत ‘सुल्‍तान’ में काम करने की पेशकश नहीं की गयी. ऐसी अफवाहें थीं कि 27 साल की अभिनेत्री से फिल्म में सलमान के साथ मुख्य किरदार निभाने के लिए संपर्क किया गया था.... पिछले हफ्ते इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 3:48 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपडा ने कहा कि उन्हें कभी सलमान खान अभिनीत ‘सुल्‍तान’ में काम करने की पेशकश नहीं की गयी. ऐसी अफवाहें थीं कि 27 साल की अभिनेत्री से फिल्म में सलमान के साथ मुख्य किरदार निभाने के लिए संपर्क किया गया था.

पिछले हफ्ते इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के काम करने की घोषणा की गयी. परिणीति ने यहां तक की हाल में ट्विटर पर साफ किया कि वह यशराज फिल्म्स की इस नई फिल्म में काम नहीं कर रहीं.‘इश्कजादे’ फिल्म की अभिनेत्री ने यहां फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी का नया कैलेंडर जारी किए जाने के मौके पर कहा, ‘मैंने काफी समय तक उन्हें (अफवाहें) नजरअंदाज किया और इसलिए इसे लेकर ट्विटर पर लिखा.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ मैं ‘सुल्‍तान’ नहीं कर रही क्योंकि मुझे कभी भी फिल्म की पेशकश नहीं की गयी. अब अनुष्का फिल्म में काम कर रही हैं और यह शानदार है.’