बच्चों के सा‍थ फुटबॉल खेलते हुए यादों में खो गए बिग बी

कोलकाता : मेगास्टार अमिताभ बच्चन मोहम्मडन स्पोर्टिंग मैदान में बच्चों के साथ फुटबाल खेलते हुए अपने बचपन की उन यादों में खो जब वह अपने माता-पिता के साथ यहां फुटबॉल का मैच देखते थे. यहां अपनी आने वाली फिल्म ‘तीन’ की शूटिंग कर रहे बच्चन (73) को फिल्म की शूटिंग के दौरान फुटबॉल खेलते देखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 4:14 PM

कोलकाता : मेगास्टार अमिताभ बच्चन मोहम्मडन स्पोर्टिंग मैदान में बच्चों के साथ फुटबाल खेलते हुए अपने बचपन की उन यादों में खो जब वह अपने माता-पिता के साथ यहां फुटबॉल का मैच देखते थे. यहां अपनी आने वाली फिल्म ‘तीन’ की शूटिंग कर रहे बच्चन (73) को फिल्म की शूटिंग के दौरान फुटबॉल खेलते देखा गया.

उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘दिन की शुरुआत में… शूटिंग के दौरान फुटबॉल खेलने का मेरा कमजोर प्रयास… यादों में खोया हुआ… जब मैं 1960 में अपने माता-पिता के साथ एक निजी दौरे पर कोलकाता आया था तो ये बडे क्लबों के फुटबॉल मैदान हुआ करते थे… हम यहां फुटबाल के मुकाबले देखने आते थे…मोहन बागान, मोडम्मडन स्पोर्टिंग, ईस्ट बंगाल और अन्य…’

‘पीकू’ के अभिनेता को हाल ही में पसलियों में चोट लग गयी थी हालांकि वह अपनी पेशेवर प्रतिबद्धताओं को पूरा कर रहे हैं. रिभु दासगुप्ता के निर्देशन में बन रही ‘तीन’ फिल्म का निर्माण सुजॉय घोष कर रहे हैं. इसमें बच्चन के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दिकी और विद्या बालन भी हैं.