‘घायल वंस अगेन” से पुराने अवतार में लौट रहे हैं सनी देओल

मुंबई : हिन्दी फिल्म अभिनेता सनी देओल का कहना है कि उन्होंने ‘घायल वन्स अगेन’ इसलिए बनायी क्योंकि वह उस तरह की फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते थे जैसी फिल्मों में वह पूर्व में काम कर चुके हैं. उनका कहना है कि वे पुरानी विधा को दोबारा वापस लाना चाहते हैं.... 58 साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 10:36 AM

मुंबई : हिन्दी फिल्म अभिनेता सनी देओल का कहना है कि उन्होंने ‘घायल वन्स अगेन’ इसलिए बनायी क्योंकि वह उस तरह की फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते थे जैसी फिल्मों में वह पूर्व में काम कर चुके हैं. उनका कहना है कि वे पुरानी विधा को दोबारा वापस लाना चाहते हैं.

58 साल के अभिनेता ने टीवी कार्यक्रम ‘यार मेरा सुपरस्टार’ में फिल्म का प्रचार करते हुए माना कि उन्होंने ‘घायल वन्स अगेन’ इसलिए लिखी क्योंकि वह उन फिल्मों की विधा को दोबारा लाना चाहते थे जिनमें वे पूर्र्व में काम कर चुके हैं.

उन्होंने कहा, ‘जब मैंने काम करना शुरु किया, ‘बेताब’ (रोमांटिक) और ‘अर्जुन’ (एक्शन ड्रामा) आयीं और वे अपने साथ बॉलीवुड में एक नई फिल्म विधा लेकर आयीं और मैं इस तरह की फिल्मों में विश्वास करता हू.’

सनी ने कहा, ‘‘पिछले कुछ सालों में मैं खुद को दिशाहीन महसूस करने लगा और फिर मैंने सोचा कि मुझे अपनी फिल्में की उसी विधा में वापसी करनी चाहिए जिसमें मुझे विश्वास है. इसलिए मैंने ‘घायल वन्स अगेन’ लिखीं ताकि अपनी जडों की तरफ लौटूं.’

‘घायल वन्स अगेन’ 1990 में आयी सनी और मीनाक्षी शेषाद्रि अभिनीत सुपरहिट फिल्म ‘घायल’ का सीक्वल है. सनी ने फिल्म में काम करने के अलावा उसके लेखक और निर्देशक भी हैं.