संजय दत्त की बायोपिक में अभिनेत्री के चयन पर फैसला नहीं : हिरानी

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की जीवनी पर बन रही आगामी फिल्म का निर्माण कर रहे निर्देशक राजकुमार हिरानी ने कहा है कि फिल्म के लिए अभी तक किसी अभिनेत्री के चयन पर फैसला नहीं हुआ है. संजय दत्त की जीवनी पर बन रही फिल्म में फिल्म में रणबीर कपूर दत्त की भूमिका में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 10:25 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की जीवनी पर बन रही आगामी फिल्म का निर्माण कर रहे निर्देशक राजकुमार हिरानी ने कहा है कि फिल्म के लिए अभी तक किसी अभिनेत्री के चयन पर फैसला नहीं हुआ है. संजय दत्त की जीवनी पर बन रही फिल्म में फिल्म में रणबीर कपूर दत्त की भूमिका में नजर आएंगे.

ऐसी अफवाह है कि दीपिका पादुकोण भी फिल्म का हिस्सा होंगी. मुंबई में एक समारोह में हिस्सा लेने आए हिरानी ने कहा, ‘हमने अभी तक किसी अभिनेत्री के नाम पर फैसला नहीं किया है. केवल फिल्म की पटकथा पूरी हुई है इसके अलावा रणबीर का नाम तय हुआ है. अभी इतना ही फैसला हुआ है. एक बार 29 जनवरी को फिल्म ‘साला खडूस’ रिलीज हो जाए फिर मैं इस फिल्म पर काम करुंगा.’

बहरहाल, निर्देशक ने इस बात का खुलासा किया कि शुरु में वह अपनी फिल्म ‘साला खडूस’ के लिए बॉक्सर रितिका सिंह को लेने के खिलाफ थे. फिल्म में आर माधवन बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं और राष्ट्रीय-स्तर की किक-बॉक्सर रितिका सिंह फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं.