‘मोहल्ला अस्सी” प्रदर्शित करने की योजना बना रहे हैं सन्‍नी

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल आशान्वित हैं कि उनकी फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ प्रदर्शित होगी. काशीनाथ सिंह के लोकप्रिय हिन्दी उपन्यास ‘काशी का अस्सी’ पर आधारित इस फिल्म में तीर्थयात्रा शहर के व्यवसायीकरण और विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए नकली गुरुओं पर एक व्यंग्य किया गया है. फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 10:16 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल आशान्वित हैं कि उनकी फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ प्रदर्शित होगी. काशीनाथ सिंह के लोकप्रिय हिन्दी उपन्यास ‘काशी का अस्सी’ पर आधारित इस फिल्म में तीर्थयात्रा शहर के व्यवसायीकरण और विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए नकली गुरुओं पर एक व्यंग्य किया गया है. फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं.

कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के कारण पिछले साल जून में अदालत ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी. ‘मोहल्ला अस्सी’ अगस्त 2015 में ऑनलाइन लीक हो गयी. सनी ने बताया, ‘यह मेरे हाथ में नहीं है, मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूं. यह दुखद है. यह एक अच्छी फिल्म है, जिसने यह देखी है इसकी सराहना की है. एक बार ‘घायल वन्स अगेन’ प्रदर्शित हो जाए और सफल हो जाए, ‘मोहल्ला अस्सी’ को 100 प्रतिशत प्रदर्शित किया जाएगा.’

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि दर्शकों के बीच में वह फिल्म कैसे लेकर आएंगे. फिल्म में काफी गाली-गलौज है जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आयी.