बेटों के साथ रितिक ने लिया ऑटो सवारी का आनंद

मुंबई : बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन ने घूमने के लिए अपनी कार का उपयोग न कर एक सामान्य जन की तरह अपने दो बेटों के साथ एक ऑटो रिक्शा से सवारी की. ऑटो रिक्शा का यह लुत्फ 41 वर्षीय ‘बैंग बैंग’ फिल्म के अभिनेता और उसके बेटों रेहान और रिधान ने कल रात उठाया.... रितिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 3:12 PM

मुंबई : बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन ने घूमने के लिए अपनी कार का उपयोग न कर एक सामान्य जन की तरह अपने दो बेटों के साथ एक ऑटो रिक्शा से सवारी की. ऑटो रिक्शा का यह लुत्फ 41 वर्षीय ‘बैंग बैंग’ फिल्म के अभिनेता और उसके बेटों रेहान और रिधान ने कल रात उठाया.

रितिक ने ऑटो रिक्शा की सवारी कर रहे तीनों की एक फोटो के साथ ट्विटर पर लिखा, ‘घूमने के लिए घर से एक ऑटो किराए पर लिया. ऑटो रिक्शा से यात्रा करना मेरे लिए एक बहुत ही कम जेब खर्च से सवारी करना था और यह मेरे बेटों के लिए एक एडवेंचर ट्रिप थी.’

रितिक इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘मोहन जोदाडो’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्‍म में रितिक एकबार फिर दमदार रोल में नजर आयेंगे. फिल्‍म में वे नयी अभिनेत्री पूजा हेगड़े संग रोमांस करते नजर आयेंगे. फिल्‍म में वे मगरमच्‍छ से दो-दो हाथ करते दिखाई देंगे.