अक्षय के ”ए‍यरलिफ्ट” के दमदार ट्रेलर को 38 लाख लोगों ने देखा

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘एयरलिफ्ट’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्‍म इराक-कुवैत के बीच 1990 में हुए युद्ध के बाद वहां मौजूद भारतीयों को वहां से बाहर निकलने को लेकर बनी है. फिल्‍म में अक्षय के अलावा फिल्‍म ‘लंचबॉक्‍स’ से खासा सुर्खियां बटोर चुकी अभिनेत्री निमरत कौर भी है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 1:04 PM

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘एयरलिफ्ट’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्‍म इराक-कुवैत के बीच 1990 में हुए युद्ध के बाद वहां मौजूद भारतीयों को वहां से बाहर निकलने को लेकर बनी है. फिल्‍म में अक्षय के अलावा फिल्‍म ‘लंचबॉक्‍स’ से खासा सुर्खियां बटोर चुकी अभिनेत्री निमरत कौर भी है.

ट्रेलर दो दिन पहले ही रिलीज हुआ है और इसे अबतक लगभग 38 लाख लोग देख चुके हैं. राजा कृष्णा मेनन के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में अक्षय का किरदार दमदार नजर आ रहा है. वहीं अक्षय ने अपने एक बयान में कहा था कि यह फिल्‍म दर्शकों को भारतीय होने पर गौरान्वित महसूस करायेगी.

अक्षय और निमरत पहली बार एकसाथ काम कर रहे हैं. निमरत ने अक्षय की पत्‍नी का किरदार निभाया है. पिछले साल नववर्ष पर अक्षय की फिल्‍म ‘बेबी’ रिलीज हुई थी जिसने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इस फिल्‍म को लेकर अक्षय खासा उत्‍साहित हैं.