मैं शाहिद के साथ काम नहीं कर रहा हूं: रोहित शेट्टी

मुंबई : फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने इस खबर से इनकार किया है वह एक फिल्म के लिए अभिनेता शाहिद कपूर के साथ काम कर रहे हैं. ऐसी खबर थी कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के निर्माता और ‘हैदर’ स्टार जल्द ही एक साथ काम करेंगे. रोहित निर्देशित फिल्‍म ‘दिलवाले’ बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 1:11 PM

मुंबई : फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने इस खबर से इनकार किया है वह एक फिल्म के लिए अभिनेता शाहिद कपूर के साथ काम कर रहे हैं. ऐसी खबर थी कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के निर्माता और ‘हैदर’ स्टार जल्द ही एक साथ काम करेंगे. रोहित निर्देशित फिल्‍म ‘दिलवाले’ बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई कर रही है.

रोहित ने कहा, ‘नहीं, मैं शाहिद के साथ काम नहीं कर रहा हूं. मैं नहीं जानता कि ये खबरें कहां से आ रही हैं. हमने सिर्फ एक बार मुलाकात की है और अभी ऐसी कोई फिल्म नहीं है जिस पर हम साथ में काम कर रहे हैं.’ फिलहाल रोहित ने अपनी आगामी किसी भी फिल्‍म की घोषणा नहीं की है. शाहिद इनदिनों आगामी फिल्‍म ‘रंगून’ की शूटिंग कर रहे हैं.