रणबीर कपूर को ओरियो के लिये ब्रांड एम्बेस्डर बनाया

नयी दिल्ली: मोंडेलेज इंटरनेशनल की इकाई कैडबरी ने अभिनेता रणबीर कपूर तथा कार्तिक शिवकुमार को अपने बिस्कुट ब्रांड ‘ओरियो’ के लिये ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है. इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए मोंडेलेज इंटरनेशनल एसोसिएट के उपाध्यक्ष (बिस्कुट..भारत और दक्षिण एशिया) सी पांडयान ने कहा कि रणबीर और कार्तिक की वैश्विक स्तर पर अपील है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2013 9:05 PM

नयी दिल्ली: मोंडेलेज इंटरनेशनल की इकाई कैडबरी ने अभिनेता रणबीर कपूर तथा कार्तिक शिवकुमार को अपने बिस्कुट ब्रांड ‘ओरियो’ के लिये ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है. इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए मोंडेलेज इंटरनेशनल एसोसिएट के उपाध्यक्ष (बिस्कुट..भारत और दक्षिण एशिया) सी पांडयान ने कहा कि रणबीर और कार्तिक की वैश्विक स्तर पर अपील है और उनका जो व्यक्तित्व है वह ब्रांड के लिये उपयुक्त है.उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि दोनों को साथ जोड़ने से ओरियो को अगले स्तर पर ले जाने में मदद मिलेगी.’’