…जब सलमान ने दीपिका पादुकोण को चिढ़ाया, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान हमेशा ही मजाक-मजाक में अपने कोस्‍टार्स की टांग खींचने में माहिर हैं. हाल ही में अपने 50वें बर्थडे के मौके पर उन्‍होंने ‘मस्‍तानी’ यानि दीपिका पादुकोण को निशाना बनाया. एक तस्‍वीर सामने आई है जिसमें जेनेलिया डिसूजा ने सलमान को वैसे ही गले लगाया है जैसे कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 1:08 PM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान हमेशा ही मजाक-मजाक में अपने कोस्‍टार्स की टांग खींचने में माहिर हैं. हाल ही में अपने 50वें बर्थडे के मौके पर उन्‍होंने ‘मस्‍तानी’ यानि दीपिका पादुकोण को निशाना बनाया. एक तस्‍वीर सामने आई है जिसमें जेनेलिया डिसूजा ने सलमान को वैसे ही गले लगाया है जैसे कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड स्‍टार विन डीजल को गले लगाया था. तब से खबरें आ रही है कि दीपिका हॉलीवुड फिल्‍मों में काम कर सकती हैं.

दीपिका ने हाल ही में विन डीजल से मुलाकात की थी दोनों की एक तस्‍वीर वायरल हुई थी जिसमें दीपिका ने उन्‍हें गले लगाया था और विन डीजल की पीठ नजर आ रही थी. वहीं जेनेलिया और सलमान ने भी कुछ इसी पोज में फोटो खिंचवाया है. इस तस्‍वीर में रितेश देशमुख और टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा भी नजर आ रही है. सभी बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
दीपिका की फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ सिनेमाघरों में अच्‍छी कमाई कर रही है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह भी भूमिका में हैं. पिछले दिनों दीपिका अपनी फिल्‍म ‘तमाशा’ के प्रमोशन के लिए ‘बिग बॉस 9’ में नजर आई थी. यहां दीपिका ने घुटने के बल बैठकर सलमान को शादी के लिए प्रपोज किया था. यह एक टास्‍क था और दोनों ने इसे खूब इंज्‍वॉय भी किया था.