VIDEO : क्‍या रणबीर-कैटरीना को मिल गई फैमिली की स्‍वीकृति!

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के फैंस के लिए खुशखबरी है. हाल ही में दोनों को लेकर खबरें आ रही थी कि दोनों के रिश्‍ते के बीच कुछ प्रॉब्‍लम्‍स आ गई है. लेकिन हाल ही में शशि कपूर के घर में आयोजित क्रिसमस बैश में कैटरीना और रणबीर दोनों साथ-साथ नजर आये. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 3:06 PM

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के फैंस के लिए खुशखबरी है. हाल ही में दोनों को लेकर खबरें आ रही थी कि दोनों के रिश्‍ते के बीच कुछ प्रॉब्‍लम्‍स आ गई है. लेकिन हाल ही में शशि कपूर के घर में आयोजित क्रिसमस बैश में कैटरीना और रणबीर दोनों साथ-साथ नजर आये. इस मौके पर पूरा कपूर खानदान मौजूद था और कैटरीना भी इस मौके पर बेहद खुश नजर आयी.

खबरें ऐसी भी आ रही थी कि रणबीर की मां नीतू कपूर इस रिश्‍ते से खुश नहीं हैं. पिछले दिनों एक तस्‍वीर वायरल हुई थी जिसे देखकर ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि नीतू कपूर कैट को पसंद नहीं करती है. लेकिन बाद में यह खुलासा हुआ कि इस फोटो को क्रॉप किया गया था और बाद में जो तस्‍वीर सामने आई जिसमें नीतू कपूर और कैटरीना साथ थे.

कैटरीना का इस तरह से कपूर फैमिली संग नजर आना कई इशारे कर रहा है. लगता है दोनों के रिश्‍ते को फैमिली की हां मिल गई है. जो भी हो लेकिन साल के जाते-जाते दोनों लवबर्ड को फैमिली की स्‍वीकृति शायद मिल ही गई.