ट्वीटर पर सोनम कपूर के फॉलोअर्स की संख्या 8 लाख के पार

मुंबई : सोशल साइट ट्वीटर पर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के फॉलोअरों की संख्या 8 लाख के पार चली गयी है. सोनम ने इसके लिए अपने प्रशंसको का आभार प्रकट किया है. सोनम जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘नीरजा’ में नजर आनेवाली है. फिल्‍म में उन्‍होंने एयरहोस्‍टेस नीरजा भनोट का किरदार निभाया है. फिल्‍म का ट्रेलर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 3:13 PM

मुंबई : सोशल साइट ट्वीटर पर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के फॉलोअरों की संख्या 8 लाख के पार चली गयी है. सोनम ने इसके लिए अपने प्रशंसको का आभार प्रकट किया है. सोनम जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘नीरजा’ में नजर आनेवाली है. फिल्‍म में उन्‍होंने एयरहोस्‍टेस नीरजा भनोट का किरदार निभाया है. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

सोनम ने लिखा, ‘ट्वीटर पर हमारा परिवार 8 लाख के पार…समर्थन के लिए आप सभी दोस्तों को धन्यवाद….’ सोनम कपूर 2009 में ट्वीटर से जुडी थी. हालांकि, सोनम के फॉलोअर्स की संख्या अभी भी दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा से काफी कम है.

हाल ही में सोनम फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में नजर आई थी. फिल्‍म में उनके आपोजिट सलमान खान थे. वहीं सोनम के लिए यह दोहरी खुशी है क्‍योंकि आज उनके पापा अनिल कपूर का जन्‍मदिन भी है.