चेन्‍नई बाढ़ पीडितों के लिए आगे आये ”खिलाड़ी” अक्षय कुमार

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बाद अब ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने भी चेन्‍नई बाढ़ पीडितों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. उन्‍होंने एक करोड़ रुपये दान किया है. जानकारी के मुताबिक अक्षय ने यह पैसे मुख्‍यमंत्री राहत कोष में नहीं दिया है बल्कि भूमिका ट्रस्‍ट को दिया है.... आपको बता दें कि यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 2:07 PM

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बाद अब ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने भी चेन्‍नई बाढ़ पीडितों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. उन्‍होंने एक करोड़ रुपये दान किया है. जानकारी के मुताबिक अक्षय ने यह पैसे मुख्‍यमंत्री राहत कोष में नहीं दिया है बल्कि भूमिका ट्रस्‍ट को दिया है.

आपको बता दें कि यह ट्रस्‍ट तमिलनाडु में भारी बारिश होने के बाद से लगातार लोगों को खाना बनाकर बांट रहा है. इससे पहले शाहरुख भी बाढ़ पीडितों के लिए 1 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं.

अक्षय जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘एयरलिफ्ट’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में उन्‍होंने रंजीत कटियाल नामक एक उद्योगपति की भूमिका निभाई है. फिल्म अगले साल 22 जनवरी 2016 को रिलीज होगी.