…जब टेनिस स्टार नडाल से मिली दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान हाल ही में दीपिका राजधानी में थी जहां मुलाकात टेनिस स्टार राफेल नडाल से हुई. दीपिका इस मौके पर बेहद खुश नजर आई और उन्‍होंने अपनी खुशी अपने फैंस के साथ शेयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 4:21 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान हाल ही में दीपिका राजधानी में थी जहां मुलाकात टेनिस स्टार राफेल नडाल से हुई. दीपिका इस मौके पर बेहद खुश नजर आई और उन्‍होंने अपनी खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की है.

दीपिका ने ट्विटर पर लिखा,’ इतनी अच्‍छी यादें देने के लिए थैंक्‍यू नाफा.’ वहीं नडाल ने भी अपने ट्विटर अकांउट पर अपनी और दीपिका की तस्‍वीर साझा की है.

https://twitter.com/deepikapadukone/status/675793139357999105

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में दीपिका के अलावा रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म में दीपिका एक योद्धा के किरदार में दिखाई देंगी. फिल्‍म में वे बाजीराव की दूसरी पत्‍नी मस्‍तानी के किरदार में होंगी.