सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली अभिनेत्री बनीं दीपिका पादुकोण, जानें कमाई

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस साल सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली अभिनेत्री बन गई हैं. हाल ही में फोर्ब्‍स ने सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाले 100 सेलीब्रिटीज की लिस्‍ट जारी की थी जिसमें शाहरुख खान 257.5 करोड़ की कमाई के साथ टॉप पर हैं. वहीं अभिनेत्रि‍यों की बात करें तो दीपिका 59 करोड़ की कमाई के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 1:35 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस साल सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली अभिनेत्री बन गई हैं. हाल ही में फोर्ब्‍स ने सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाले 100 सेलीब्रिटीज की लिस्‍ट जारी की थी जिसमें शाहरुख खान 257.5 करोड़ की कमाई के साथ टॉप पर हैं. वहीं अभिनेत्रि‍यों की बात करें तो दीपिका 59 करोड़ की कमाई के साथ टॉप पर हैं.

दीपिका इस साल दो फिल्‍मों ‘पीकू’ और ‘तमाशा’ में नजर आ चुकी हैं. वे जल्‍द ही संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में उन्‍होंने बाजीराव की दूसरी पत्‍नी मस्‍तानी का किरदार निभाया है. दीपिका के बाद 52.7 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बेबो यानि करीना कपूर खान दूसर नंबर पर हैं.

करीना इस साल कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान खान के साथ लीड रोल में थी. इसके अलावा वे फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ में एक आइटम नंबर में नजर आई थी और ‘गब्‍बर इज बैक’ में भी उन्‍होंने एक गेस्‍ट अपीयरेंस की भूमिका निभाई थी.

‘बाजीराव मस्‍तानी’ में दीपिका घुड़सवारी और तलवारबाजी भी करती दिखाई देंगी. फिल्‍म में उन्‍होंने एक टफ किरदार निभाया है. फिल्‍म में उनके अलावा प्रियंका चोपड़ा (बाजीराव की पहली पत्‍नी काशीबाई के किरदार में) और रणवीर सिंह (बाजीराव के किरदार में) भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म आगामी 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है.