…तो शाहरुख को बहुत याद करुंगी : दीपिका

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने 8 साल पहले अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लांच किया था और अब बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार की ‘दिलवाले’ और अभिनेत्री की ‘बाजीराव मस्तानी’ की टक्कर होनी है और इस बात से भावुक अभिनेत्री का कहना है कि फिल्म की रिलीज के दिन वह शाहरुख को बहुत याद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 11:39 AM

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने 8 साल पहले अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लांच किया था और अब बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार की ‘दिलवाले’ और अभिनेत्री की ‘बाजीराव मस्तानी’ की टक्कर होनी है और इस बात से भावुक अभिनेत्री का कहना है कि फिल्म की रिलीज के दिन वह शाहरुख को बहुत याद करेंगी.

यह रोचक बात है कि 2007 में शाहरुख-दीपिका अभिनीत ‘ओम शांति ओम’ को भी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से टक्कर मिली थी लेकिन इस बार स्थिति अलग है क्योंकि फिल्मकार इस बार ‘बाजीराव मस्तानी’ में दीपिका के साथ काम कर रहे हैं.

अभिनेत्री ने कहा, ‘निश्चित रुप से उस दिन मैं शाहरुख को बहुत याद करने वाली हूं. आठ साल पहले यह मेरे लिए बेहद खास दिन था जब मैंने उनके साथ अपनी अभिनय यात्रा शुरु की थी. इसलिए मुझे लगता है कि मैं उन्हें बहुत याद करुंग.’ दीपिका ने कहा, ‘लेकिन मैं यह कहूंगी कि हमलोग अलग अलग तरह की फिल्में कर रहे हैं. एक दर्शक के तौर पर मैं बहुत उत्सुक हूं कि दो अलग अलग तरह की फिल्में देखने को मिलेंगी.’

‘दिलवाले’ में जहां शाहरुख के अलावा काजोल, वरुण वरुण धवन और कृति शैनन मुख्‍य भूमिका में हैं. वहीं ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में दीपिका के अलावा प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह भी मुख्‍य भूमिका में हैं. दोनों ही फिल्‍में 18 दिसंबर को रिलीज हो रही हैं.