एक्टिंग के अलावा ये काम भी करना चाहते हैं रणवीर सिंह

नयी दिल्ली : फिल्मी दुनिया में कदम रखे अभिनेता रणवीर सिंह को महज पांच साल हुए हैं, लेकिन अब वह निर्देशन, लेखन और संगीत के क्षेत्र में भी हाथ आजमाना चाहते हैं. तीस वर्षीय ‘राम लीला’ स्टार का कहना है कि अभिनेता से बढकर वह फिल्म बनाने की प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं.... रणवीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 11:02 AM

नयी दिल्ली : फिल्मी दुनिया में कदम रखे अभिनेता रणवीर सिंह को महज पांच साल हुए हैं, लेकिन अब वह निर्देशन, लेखन और संगीत के क्षेत्र में भी हाथ आजमाना चाहते हैं. तीस वर्षीय ‘राम लीला’ स्टार का कहना है कि अभिनेता से बढकर वह फिल्म बनाने की प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं.

रणवीर ने कहा, ‘मैंफिल्मनिर्देशित करना, लिखना, किसी फिल्म में क्रिएटिव निर्देशक होना या संगीत देना चाहंगा… वूडी ऐलन, क्लिंट ईस्टवूड, राज कपूर, चार्ली चैपलीन, गुरु दत्त जैसे लोग मेरे हीरो और आदर्श हैं.’ हालांकि रणवीर फिल्मों के प्रोमोशन के प्रशंसक नहीं हैं.

‘बाजीराव मस्तानी’ के प्रोमोशन के लिए कल राजधानी आए रणवीर लगातार हो रही मीडिया से बातचीत और साक्षात्कारों के दौर में थके हुए नजर आए. यहां तक कि उन्होंने इस बीच करीब आधे घंटे का वक्त अकेले गुजारा ताकि फिर से उन्हें नई उर्जा मिल सके.