VIDEO : फरहान-अदिति की कैमेस्‍ट्री, ”तू मेरे पास” रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्‍तर और महानायक अमिताभ बच्‍चन की आगामी फिल्‍म ‘वजीर’ का नया गाना ‘तू मेरे पास’ रिलीज हो गया है. इस गाने को अदिति राव हैदरी और फरहान पर फिल्‍माया गया है. फिल्‍म जॉन अब्राहम और नील नितिन मुकेश भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म में जॉन कमांडो अधिकारियों के रूप में नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 3:02 PM

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्‍तर और महानायक अमिताभ बच्‍चन की आगामी फिल्‍म ‘वजीर’ का नया गाना ‘तू मेरे पास’ रिलीज हो गया है. इस गाने को अदिति राव हैदरी और फरहान पर फिल्‍माया गया है. फिल्‍म जॉन अब्राहम और नील नितिन मुकेश भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म में जॉन कमांडो अधिकारियों के रूप में नजर आयेंगे.

बिग बी ने एक विकलांग व्‍यक्ति का किरदार निभाया है. बिजॉय नांबियार के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म का ट्रेलर पहले ही कर दिया गया था जो एक्‍शन और थ्रिलर से भरपूर थी. ट्रेलर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्‍म एक संस्‍पेंस-थ्रिलर फिल्‍म है.