VIDEO : शाहिद ने शुरू की ”रंगून” की शूटिंग

बॉलीवुड अभिनेता शाहीद कपूर ने आगामी फिल्‍म ‘रंगून’ की शूटिंग शुरू कर दी है. विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में सैफ अली खान और कंगना रनाउत भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्‍म में के लिए शाहिद ने अपने लुक में थोड़ा बदलाव किया है. इससे पहले शाहिद फिल्‍म ‘शानदार’ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 12:03 PM

बॉलीवुड अभिनेता शाहीद कपूर ने आगामी फिल्‍म ‘रंगून’ की शूटिंग शुरू कर दी है. विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में सैफ अली खान और कंगना रनाउत भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्‍म में के लिए शाहिद ने अपने लुक में थोड़ा बदलाव किया है. इससे पहले शाहिद फिल्‍म ‘शानदार’ में नजर आये थे जो बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.

सूत्रों के मुताबिक शाहिद ने गुरूवार से शूटिंग शुरू कर दी है लेकिन फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि फिल्‍म की शूटिंग कहां चल रही है. यह फिल्‍म वर्ष 1940 की एक प्रेमकहानी पर आधारित है. वहीं फिल्‍म द्वितीय विश्वयुद्ध की पृष्ठभूमि को भी लिये हुए है.

शाहिद और विशाल इससे पहले फिल्‍म ‘हैदर’ में काम कर चुके हैं. दर्शकों ने इस फिल्‍म को खासा पसंद किया था और शाहिद के अभिनय की भी खूब तारीफ हुई थी. फिल्‍म में श्रद्धा कपूर और तब्‍बू ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई थी. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि फिल्‍म में ये तीनों क्‍या कमाल करती है.