जरीन-डेजी की कैट फाइट, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान और डेजी शाह इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘हेट स्‍टोरी 3’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्‍म में इन दो अभिनेत्रि‍यों के अलावा शरमन जोशी और करण सिंह ग्रोवर मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. लेकिन खबरें आ रही हैं कि जरीन और डेजी के बीच कैटफाइट शुरू हो गई है.... आपको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 10:37 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान और डेजी शाह इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘हेट स्‍टोरी 3’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्‍म में इन दो अभिनेत्रि‍यों के अलावा शरमन जोशी और करण सिंह ग्रोवर मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. लेकिन खबरें आ रही हैं कि जरीन और डेजी के बीच कैटफाइट शुरू हो गई है.

आपको बता दें कि यह कैट फाइट फिल्‍म में किसी अभिनेता को लेकर नहीं बल्कि पब्लिसिटी को लेकर है. जरीन ने फिल्‍म में एक अहम भूमिका निभाई है लेकिन उन्‍हें लगता है कि दर्शक डेजी को ज्‍यादा महत्‍व दे रहे हैं जिसका कारण सलमान खान है. जरीन का मानना है कि डेजी और सलमान की दोस्‍ती है और सलमान डेजी को प्रमोट कर रहे हैं.

जरीन ने अपने एक बयान में कहा था कि कि,’ सलमान से मेरी इस फिल्‍म को लेकर कोई बात नहीं हुई है. हम ‘बिग बॉस 9′ में फिल्‍म का प्रमोशन करने गये थे और उन्‍होंने सबके सामने कहा था कि फिल्‍म के ट्रेलर को सलमान ने अच्‍छा बताया था वहीं सलमान से इस फिल्‍म को लेकर अकेले में मेरी कोई बात नहीं हुई है.’

जरीन ने फिल्‍म ‘वीर’ से सलमान संग डेब्‍यू किया था वहीं डेजी ने फिल्‍म ‘जय हो’ से डेब्‍यू किया था जिसमें सलमान भी थे. दोनों ही अभिनेत्रि‍यों की यह दूसरी फिल्‍म है. अब देखना होगा कि दर्शकों को ‘हेट स्‍टोरी’ की यह तीसरी किस्‍त कितनी पसंद आती है.