जानें ”प्रेम रतन धन पायो” की वर्ल्‍डवाइड कमाई के बारे में

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए वाईल्‍डवाईड 400 करोड़ की कमाई कर ली है. सूरज बड़जात्‍या के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में सलमान के अलावा सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, स्‍वरा भास्‍कर और अनुपम खेर ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 4:50 PM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए वाईल्‍डवाईड 400 करोड़ की कमाई कर ली है. सूरज बड़जात्‍या के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में सलमान के अलावा सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, स्‍वरा भास्‍कर और अनुपम खेर ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई है.

फिल्‍म दीवाली के मौके पर रिलीज हुई थी इसलिये फिल्‍म को इसका फायदा मिला. साथ ही कोई और बड़ी फिल्‍म भी रिलीज नहीं हुई है जिसका फायदा भी इस फिल्‍म को मिल रहा है. वहीं इस हफ्ते रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्‍टारर फिल्‍म ‘तमाशा’ रिलीज हुई थी.

समीक्षकों ने फिल्‍म को मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. फिल्‍म को लंबा खींचा गया है लेकिन बावजूद इसके सलमान को जादू दर्शकों पर चल गया है. फिल्‍म रिलीज होने के 14 दिन बाद ही 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो गई थी. इसी के साथ सलमान की यह तीसरी फिल्‍म है जो 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो गई है.