क्‍यों छलके दीपिका की आंखों में आंसू? देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जल्‍द ही संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में नजर आनेवाली है. फिल्‍म में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भी मुख्‍य भूमिका में हैं. तीनों कलाकार इनदिनों फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. वहीं एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान दीपिका इतनी इमोशनल हो गई कि उनकी आंखों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 4:10 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जल्‍द ही संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में नजर आनेवाली है. फिल्‍म में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भी मुख्‍य भूमिका में हैं. तीनों कलाकार इनदिनों फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. वहीं एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान दीपिका इतनी इमोशनल हो गई कि उनकी आंखों में आंसू छलक आये.

दीपिका ने कहा,’ यह फिल्‍म नहीं एक एक्‍सपीरियेंस था. फिल्‍म की शूटिंग बहुत शानदार थी. फिल्‍म में एक्‍शन, इमोशनल, प्‍यार, नफरत और युद्ध को बहुत ही डिफ्रेंट तरीके से फिल्‍माया गया है. इस फिल्‍म का हिस्‍सा होना मेरे लिए गर्व की बात है. इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनाने के लिए मैं भंसाली सर का धन्यवाद करती हूं.’

फिल्‍म एक ऐतिहासिक प्रेमकहानी है. फिल्‍म पेशवा बाजीराव और उनकी दूसरी पत्‍नी मस्‍तानी की प्रेमकहानी पर आधारित है. फिल्‍म में प्रियंका ने पेशवा की पहली पत्‍नी काशीबाई का किरदार निभाया है. फिल्‍म में दीपिका तलवारबाजी और घुड़सवारी करती भी दिखाई देंगी. इससे पहले भी दीपिका और रणवीर भंसाली की ही फिल्‍म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ में नजर आ चुकी है.

‘बाजीराव मस्‍तानी’ के अलावा दीपिका जल्‍द ही इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी आगामी फिल्‍म ‘तमाशा’ में नजर आनेवाली है. फिल्‍म में रणबीर कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं.