आमिर को लगी चोट, ”दंगल” की शूटिंग टली

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी आगामी फिल्‍म ‘दंगल’ की शूटिंग इनदिनों लुधियाना में कर रहे हैं. लेकिन सेट पर आमिर कि घायल हो जाने के कारण फिल्‍म की शूटिंग 2 दिनों तक के लिए टाल दी गई है. इस फिल्‍म में आमिर एक रेसलर की भूमिका में दिखाई देंगे.... आमिर फिल्‍म के लिए हर दांव-पेंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 3:16 PM

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी आगामी फिल्‍म ‘दंगल’ की शूटिंग इनदिनों लुधियाना में कर रहे हैं. लेकिन सेट पर आमिर कि घायल हो जाने के कारण फिल्‍म की शूटिंग 2 दिनों तक के लिए टाल दी गई है. इस फिल्‍म में आमिर एक रेसलर की भूमिका में दिखाई देंगे.

आमिर फिल्‍म के लिए हर दांव-पेंच को अच्‍छे से समझ रहे हैं और उसे फिल्‍म में मूर्त रूप देने की कोशिश कर रहे हैं. एक अहम कुश्‍ती सीन के दौरान दूसरे रेसलर ने उन्‍हें गले से पकड़कर पटकना चाहा इसी दौरान उनकी मांसपेशी में खिंचाव आ गया. इसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया तब पता चला कि उनके कंधे पर गंभीर चोट आई है.

अब आमिर के बाद ही फिल्‍म की शूटिंग को आगे बढाया जायेगा. फिल्‍म में आमिर की पत्‍नी का किरदार साक्षी तंवर निभा रही है. फिल्‍म में आमिर एक पिता के किरदार में भी दिखाई देंगे.