VIDEO: सनी देओल की ”घायल वन्‍स अगेन” का ट्रेलर रिलीज

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की आगामी फिल्‍म ‘घायल वन्‍स अगेन’ का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. ट्रेलर में सनी देओल अपने पुराने एक्‍शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं. ट्रेलर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्‍म में दर्शकों को फिल्‍म में भरपूर एक्‍शन देखने को मिलेगा. फिल्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2015 11:57 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की आगामी फिल्‍म ‘घायल वन्‍स अगेन’ का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. ट्रेलर में सनी देओल अपने पुराने एक्‍शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं. ट्रेलर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्‍म में दर्शकों को फिल्‍म में भरपूर एक्‍शन देखने को मिलेगा. फिल्‍म को सनी देओल ने ही डायरेक्‍ट किया है और कहानी भी उन्‍होंने ही लिखी है.

इधर, अपनी फिल्मों में एक्शन सीन करने के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता सनी देओल का कहना है कि उन्होंने एक्शन फिल्में करते हुए अपनी जड़ें खो दीं. सनी ने अपनी फिल्म ‘‘घायल वन्स अगेन’ का ट्रेलर लांच करने के अवसर पर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने अपना करियर ‘‘बेताब’ और ‘‘अर्जुन’ जैसी फिल्मों से शुरु किया था क्योंकि मैं इस पर भरोसा करता था.

मैंने स्टंट वाली कई फिल्में कीं लेकिन इस बीच मैंने अपनी जडें खो दीं.’ फिल्म ‘‘घायल वन्स अगेन’ सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘‘घायल’ का सीक्वल है. उन्होंने कहा, ‘‘आज के समय में एक्शन महत्वपूर्ण है. लोग आज जो एक्शन कर रहे हैं उसे मैं पहले ही कर चुका हूं. एक पंच और दस लोग हवा में उड रहे हैं.’