”बाजीराव” के बाद ये है ”मस्‍तानी” और ”काशीबाई” का फर्स्‍टलुक

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में अपने किरदार काशीबाई का फर्स्‍टलुक जारी कर दिया है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्‍य भूमिका में हैं. यह फिल्‍म एक ऐतिहासिक प्रेमकहानी पर आधारित है.... प्रियंका के बाद दीपिका ने भी ‘मस्‍तानी’ का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 2:01 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में अपने किरदार काशीबाई का फर्स्‍टलुक जारी कर दिया है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्‍य भूमिका में हैं. यह फिल्‍म एक ऐतिहासिक प्रेमकहानी पर आधारित है.

प्रियंका के बाद दीपिका ने भी ‘मस्‍तानी’ का फर्स्‍टलुक रिलीज कर दिया है. हाल ही बाजीराव के फर्स्‍टलुक को रिलीज किया गया था. दीपिका इस फिल्‍म में बाजीराव की दूसरी पत्‍नी मस्‍तानी और प्रियंका उनकी पहली पत्‍नी काशीबाई के किरदार में नजर आयेंगी. वहीं रणवीर बाजीराव के किरदार को पर्दे पर साकार करेंगे.


https://twitter.com/deepikapadukone/status/663388959188234240

रणवीर-दीपिका ने इससे पहले फिल्‍म ‘रामलीला’ में साथ काम किया था. प्रियंका ने फिल्‍म में एक आईटम डांस किया था. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि रणवीर-दीपिका की हॉट जोड़ी पर्दे पर क्‍या कमाल करती है.