सनी देओल की ‘घायल वन्स अगेन” का पहला पोस्टर रिलीज

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया. यह फिल्म 1990 में आई सुपरहिट फिल्म ‘घायल’ का सीक्वल है. फोटो में चार बच्चे दोओल के बाजू पर लटके हुए हैं.... देओल ने ट्वीटर पर पोस्ट किया, ‘चार मासूम बच्चे… देश के सबसे ताकतवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 11:22 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया. यह फिल्म 1990 में आई सुपरहिट फिल्म ‘घायल’ का सीक्वल है. फोटो में चार बच्चे दोओल के बाजू पर लटके हुए हैं.

देओल ने ट्वीटर पर पोस्ट किया, ‘चार मासूम बच्चे… देश के सबसे ताकतवर व्यक्ति के खिलाफ… उनके बीच सिर्फ एक व्यक्ति खडा है… घायल वन्स अगेन.’ इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के अलावा 58 वर्षीय देओल ने फिल्म का निर्देशन भी किया है.

इस फिल्म में ओम पुरी और सोहा अली खान भी हैं. इस फिल्म को जनवरी 2016 में रिलीज होना है.