जानें ”हेट स्‍टोरी 3” में डेजी शाह के हॉट अवतार को लेकर क्‍या बोले सलमान ? VIDEO

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एकबार फिर सुर्खियों में आ गये हैं. जी हां उन्‍होंने फिल्‍म ‘जय हो’ की अपनी कोस्‍टार अभिनेत्री डेजी शाह को लेकर एक बयान दिया है. डेजी ने आगामी फिल्‍म ‘हेट स्‍टोरी 3’ में कई बोल्‍ड सीन दिये हैं. डेजी के अलावा इस फिल्‍म में सलमान की एक और कोस्‍टार जरीन खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 11:00 AM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एकबार फिर सुर्खियों में आ गये हैं. जी हां उन्‍होंने फिल्‍म ‘जय हो’ की अपनी कोस्‍टार अभिनेत्री डेजी शाह को लेकर एक बयान दिया है. डेजी ने आगामी फिल्‍म ‘हेट स्‍टोरी 3’ में कई बोल्‍ड सीन दिये हैं. डेजी के अलावा इस फिल्‍म में सलमान की एक और कोस्‍टार जरीन खान भी नजर आई हैं.

सलमान ने डेजी को लेकर कहा,’ फिल्‍में ऐसी होनी चाहिये जो दर्शकों को आकर्षित करे. मैंने ‘हेट स्‍टोरी 3’ की दोनों अभिनेत्रि‍यों के साथ काम किया है. फिल्‍म के गानों के साथ फिल्‍म भी अच्‍छी है. इस फिल्‍म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलेगा जो सही है.’ सलमान की फिल्‍मों में इंटीमेट सीन नहीं होते है और ऐसे में सलमान का ऐसा बयान हैरान करनेवाला है.

हाल ही में सलमान के प्रोडक्‍शन हाउस की पहली फिल्‍म ‘हीरो’ में सलमान ने सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी के बीच कोई भी इंटीमेट सीन करने से मना कर दिया था. सलमान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, स्‍वारा भास्‍कर और अनुपम खेर मुख्‍य भूमिका में हैं.