”बाजीराव” में अपनी भूमिका से करुंगा सलमान को गौरवान्वित : रणवीर

मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को उम्मीद है कि वह बहुचर्चित फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में बाजीराव के रुप में अपने अभिनय से सलमान खान को गौरवान्वित करेंगे. पहले सलमान खान इस ऐतिहासिक रोमांटिक फिल्म में बाजीराव का किरदार करने वाले थे लेकिन बात नहीं बनी और फिर रणवीर सिंह को लिया गया.... रणवीर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 10:16 AM

मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को उम्मीद है कि वह बहुचर्चित फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में बाजीराव के रुप में अपने अभिनय से सलमान खान को गौरवान्वित करेंगे. पहले सलमान खान इस ऐतिहासिक रोमांटिक फिल्म में बाजीराव का किरदार करने वाले थे लेकिन बात नहीं बनी और फिर रणवीर सिंह को लिया गया.

रणवीर ने फिल्म से जुडे एक प्रचार कार्यक्रम में कहा, ‘हम जानते हैं कि सलमान सर बाजीराव बनने जा रहे थे. मैंने पर्दे पर बाजीराव का किरदार निभाने के लिए वाकई कडी मेहनत की है और मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें गौरवान्वित करुंगा.’ ‘बाजीराव मस्तानी’ में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म ऐतिहासिक प्रेम‍कहानी पर आधारित फिल्‍म है.

उन्होंने कहा, ‘जब मैंने कहानी सुनी तो मेरी आंखे डबडबा गयीं और मुझे संभलने में वक्त लगा. यह मर्मस्पर्शी फिल्म है, यह मार्मिक प्रेम कहानी है. उसमें रोमांस, ड्रामा, और खूब ड्रामा है. मैं कहानी सुनकर सुन्न हो गया था. फिल्म तैयार हो रही है. उसके रिलीज में एक महीने का समय है.’ रणवीर ने कहा कि उन्हें यह किरदार अनोखा लगा.