सोनम के लिए सलमान ने मुंडवा दी मूंछे, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और सोनम कपूर की आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का दूसरा डायलॉग प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. इस प्रोमो में सलमान और सोनम की शानदार कैमेस्‍ट्री नजर आ रही है. फिल्‍म के ट्रेलर को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया है.... सलमान और सोनम की जोड़ी दर्शकों को पसंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 3:37 PM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और सोनम कपूर की आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का दूसरा डायलॉग प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. इस प्रोमो में सलमान और सोनम की शानदार कैमेस्‍ट्री नजर आ रही है. फिल्‍म के ट्रेलर को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया है.

सलमान और सोनम की जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है. फिल्‍म के गानों को भी दर्शकों ने खासा पसंद किया है. इस प्रोमो में सलमान यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि राजकुमारी यानि सोनम को मूंछे पसंद नहीं थी इसलिये उन्‍होंने मूंछे मुंडवा दी. वो आगे यह भी बोल रहे है कि राजकुमारी नाक नहीं पसंद तो नाक भी कटवा देंगे.

दोनों के साथ अभिनेता अनुपम खेर भी नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में नील नितिन मुकेश और स्‍वरा भास्‍कर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म में सलमान डबल रोल में हैं.