ऐश्वर्या पर गर्व है : अभिषेक बच्चन

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि अपनी अभिनेत्री पत्नी ऐश्वर्या राय की कमबैक फिल्म ‘जज्बा’ को देखने के बाद उन्हें ‘बेहद गर्व’ हुआ. संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी थ्रिलर-ड्रामा ‘जज्बा’ में इरफान खान और शबाना आजमी भी हैं.... 17वें जियो मामी मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के उद्घाटन समारोह में अभिषेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 12:53 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि अपनी अभिनेत्री पत्नी ऐश्वर्या राय की कमबैक फिल्म ‘जज्बा’ को देखने के बाद उन्हें ‘बेहद गर्व’ हुआ. संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी थ्रिलर-ड्रामा ‘जज्बा’ में इरफान खान और शबाना आजमी भी हैं.

17वें जियो मामी मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के उद्घाटन समारोह में अभिषेक ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने जज्बा देखी और मुझे यह बेहद पसंद आई. मुझे अपनी पत्नी पर बहुत गर्व है. संजय गुप्ता की पूरी टीम, इरफान खान और बाकी सबने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है. मुझे अपनी पत्नी पर बहुत गर्व है.’

ऐश्वर्या ने पांच साल के अंतराल के बाद बडे पर्दे पर वापसी की है. ऐसा माना जा रहा है कि ऐश्वर्या इस बात से कथित तौर पर नाखुश हैं कि उन्हें फिल्म के लाभ में हिस्सा नहीं मिला. ‘जज्बा’ नौ अक्तूबर को रिलीज हुई थी और इसे अच्छी समीक्षा मिली थी.

इस फिल्‍म के अलावा ऐश्‍वर्या जल्‍द ही करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ए दिल है मुश्किल’ में नजर आयेंगी. फिल्‍म में ऐश्‍वर्या के अलावा रणबीर कपूर और अनुष्‍का शर्मा भी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे. इसके अलावा आनेवाले समय में ऐश्‍वर्या लगभग 6 से ज्‍यादा फिल्‍मों में नजर आनेवाली हैं.