शाहिद कपूर कर रहे हैं ”रंगून” की तैयारी

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर अब अपने अगले प्रोजेक्‍ट की तैयारी में जुट गये हैं. वे जल्‍द ही विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्‍म ‘रंगून’ की शूटिंग शुरू करनेवाले हैं. फिल्‍म में उनके अलावा कंगना रनौत और सैफ अली खान मुख्‍य भूमिका में हैं. उन्‍होंने अपनी एक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है.... शाहिद ने खुद इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 4:41 PM

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर अब अपने अगले प्रोजेक्‍ट की तैयारी में जुट गये हैं. वे जल्‍द ही विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्‍म ‘रंगून’ की शूटिंग शुरू करनेवाले हैं. फिल्‍म में उनके अलावा कंगना रनौत और सैफ अली खान मुख्‍य भूमिका में हैं. उन्‍होंने अपनी एक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है.

शाहिद ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वे अब जल्‍द ही ‘रंगून’ के लिए उड़ान भरनेवाले हैं. शेयर की गई तस्‍वीर में शाहिद दाढ़ी वाले लुक में नजर आ रहे हैं. वैसे भी शाहिद पिछले कुछ फिल्‍मों में अपने लुक को लेकर भी खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही उन्‍होंने विशाल की पिछली फिल्‍म ‘हैदर’ में अपने लुक को लेकर दर्शकों से खूब तारीफें बटोरी थी.

शाहिद हाल ही में फिल्‍म ‘शानदार’ में नजर आये थे. फिल्‍म में उनके आपोजिट आलिया भट्ट और पंकज कपूर भी मुख्‍य भूमिका में थे. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की थी.