आमिर खान ने खरीदी बेटी इरा की पेंटिंग

मुंबई : सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी बेटी द्वारा आयोजित कला प्रदर्शनी से एक पेंटिंग खरीदी है. इरा की यह पहली कला प्रदर्शनी है. आमिर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘दंगल’ की शूटिंग में मसरुफ हैं. 50 वर्षीय आमिर ने बताया कि उनके द्वारा खरीदी गई पेंटिंग का नाम ‘द टाइगरस नेस्ट’ है.... आमिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 3:58 PM

मुंबई : सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी बेटी द्वारा आयोजित कला प्रदर्शनी से एक पेंटिंग खरीदी है. इरा की यह पहली कला प्रदर्शनी है. आमिर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘दंगल’ की शूटिंग में मसरुफ हैं. 50 वर्षीय आमिर ने बताया कि उनके द्वारा खरीदी गई पेंटिंग का नाम ‘द टाइगरस नेस्ट’ है.

आमिर ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरी बेटी इरा की पहली कला पद्रर्शनी जहां से मैंने एक पेंटिंग खरीदी है. इसका नाम ‘द टाइगरस नेस्ट’ है.’ आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के दो बच्चे इरा और जुनैद हैं. ‘पीके’ अभिनेता ने रीना को तलाक देने के बाद फिल्मकार किरन राव से शादी कर ली थी. उनका एक बेटा आजाद राव खान भी है.

https://twitter.com/aamir_khan/status/658274800817717249