”हाउसफुल 3” का फर्स्‍टलुक रिलीज, मिलिये पूरी टीम से

साजिद-फरहाद के डायरेक्‍शन में बनी आगामी फिल्‍म ‘हाउसफुल 3’ का फर्स्‍टलुक रिलीज हो गया है. फिल्‍म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्‍चन, जैकलीन फर्नाडीज, नरगिस फाखरी और लीसा हेडन मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. अक्षय हाथ में फुटबॉल लिये नजर आ रहे हैं.... फर्स्‍टलुक में रितेश और अभिषेक कैजुअल लुक में नजर आ रहे है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 4:05 PM

साजिद-फरहाद के डायरेक्‍शन में बनी आगामी फिल्‍म ‘हाउसफुल 3’ का फर्स्‍टलुक रिलीज हो गया है. फिल्‍म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्‍चन, जैकलीन फर्नाडीज, नरगिस फाखरी और लीसा हेडन मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. अक्षय हाथ में फुटबॉल लिये नजर आ रहे हैं.

फर्स्‍टलुक में रितेश और अभिषेक कैजुअल लुक में नजर आ रहे है. वहीं जैकलीन, लीसा और नरगिस भी अपने-अपने पेयर के साथ नजर आ रही हैं. फिल्‍म की शूटिंग लंदन में हो रही है. अक्षय हाल ही फिल्‍म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में नजर आये थे. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी.

इसकी पिछली दोनों किश्‍तों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. दर्शक भी इस फिल्‍म का खासा इंतजार कर रहे हैं. वहीं फिल्‍म में अक्षय की जोड़ी जैकलीन, रितेश की जोड़ी लीसा और अभिषेक की जोड़ी नरगिस फाखरी के साथ बनाई गई है. फिल्‍म अगले साल 3 जून को रिलीज होगी.