‘शिवाय” के लिए धन जुटाने में बहुत मेहनत करनी पड़ी : अजय देवगन
नयी दिल्ली : बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन का मानना है कि सरकार की मदद के बिना बॉलीवुड कभी भी हॉलीवुड की बराबरी नहीं कर सकता है. 46 वर्षीय अभिनेता का कहना है कि वह खुद अपनी फिल्म ‘शिवाय’ के लिए उपयुक्त धन जुटाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं.... एक कार्यक्रम के दौरान अजय ने […]
नयी दिल्ली : बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन का मानना है कि सरकार की मदद के बिना बॉलीवुड कभी भी हॉलीवुड की बराबरी नहीं कर सकता है. 46 वर्षीय अभिनेता का कहना है कि वह खुद अपनी फिल्म ‘शिवाय’ के लिए उपयुक्त धन जुटाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं.
एक कार्यक्रम के दौरान अजय ने कहा, ‘अपनी फिल्मों को बॉलीवुड की टक्कर का बनाने के लिए सरकारी सहायता आवश्यक है. हमारे पास धन नहीं है….यहां तक की मैं खुद अपनी फिल्म ‘शिवाय’ और ‘सन ऑफ सरदार’ जो सारागढी के युद्ध पर आधारित है उसके लिए धन एकत्रित करने के लिए मशक्कत कर रहा हूं.’
अजय 2008 में आई ‘यू मी और हम’ के बाद बतौर निर्देशक एक बार फिर बडे पर्दे पर अपना जौहर दिखाने को बेताब हैं. अभिनेता बनने से पहले अजय निर्देशक कुकू कोहली के सहायक निर्देशक थे. उन्होंने कहा कि जब मुझे पहली फिल्म के लिए पूछा गया तो मेरी उम्र 18 साल थी. मैं कॉलेज में था. जिंदगी का लुफ्त उठा रहा था. पर मैंने फिल्म के लिए हां कर दी और फिर कभी पीछे मुडकर नहीं देखा.
