जब शाहरुख ने मीका से कहा,” पाजी तुस्‍सी ग्रेट हो”

जानेमाने सिंगर मीका सिंह ने ट्विटर पर एक तस्‍वीर पोस्‍ट की है जिसमें वे शाहरुख खान के लोकप्रिय अंदाज में नजर आ रहे हैं. शाहरुख अक्‍सर अपनी फिल्‍मों के सीन्‍स या गानों में ऐसे पोज देते नजर आते हैं. मीका ने इस फोटो को पोस्‍ट करने के बाद इसे शाहरुख खान को भी टैग कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 1:08 PM

जानेमाने सिंगर मीका सिंह ने ट्विटर पर एक तस्‍वीर पोस्‍ट की है जिसमें वे शाहरुख खान के लोकप्रिय अंदाज में नजर आ रहे हैं. शाहरुख अक्‍सर अपनी फिल्‍मों के सीन्‍स या गानों में ऐसे पोज देते नजर आते हैं. मीका ने इस फोटो को पोस्‍ट करने के बाद इसे शाहरुख खान को भी टैग कर दिया.

शाहरुख ने मीका के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा,’ पाजी तुस्‍सी ग्रेट हो.’ मीका ने तस्‍वीर पोस्‍ट करने के बाद लिखा,’ हे ब्रो @iamsrk यह आपको लोकप्रिय अंदाज है. मैंने इसे 1988 में किया जब मैं सिर्फ 10 साल का था.’

हाल ही में मीका की पिछली फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ का गाना ‘आज की पार्टी…’ गाया था जो काफी फेमस हुआ था. शाहरुख जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ में दिखाई देंगे. इस फिल्‍म में शाहरुख के अलावा काजोल, वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्‍य भूमिका में होंगे.