शाहरुख – काजोल दुनिया के सबसे बुरे डांसर !

हैदराबाद : हैदराबाद में रोहित शेट्टी की ‘दिलवाले’ फिल्म की शूटिंग के दौरान सुपरस्टार शाहरुख खान ने ईमानदारी से एक बात कुबूल करते हुए कहा कि वह और उनकी सह अभिनेत्री काजोल दुनिया के सबसे बुरे डांसर हैं. ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के 49 वर्षीय अभिनेता ने काजोल के साथ डांस के कुछ दृश्य शूट किये, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 2:06 PM

हैदराबाद : हैदराबाद में रोहित शेट्टी की ‘दिलवाले’ फिल्म की शूटिंग के दौरान सुपरस्टार शाहरुख खान ने ईमानदारी से एक बात कुबूल करते हुए कहा कि वह और उनकी सह अभिनेत्री काजोल दुनिया के सबसे बुरे डांसर हैं. ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के 49 वर्षीय अभिनेता ने काजोल के साथ डांस के कुछ दृश्य शूट किये, जिसके बाद उनका यह कुबूलनामा सामने आया.

शाहरुख ने ट्वीट किया, ‘काम से ज्यादा मुझे कुछ पसंद नहीं. इससे भी बढिया रहा काजोल के साथ रात में डांस की शूटिंग करना. हम दुनिया के सबसे बुरे डांसर हैं. ईमानदारी से स्वीकार कर रहा हूं.’ काजोल और शाहरुख खान ने ‘बाजीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी कई हिट फिल्मों में एक साथ काम किया है.

दोनों की सुपरहिट जोडी़ पांच साल के बाद एक बार फिर रुपहले पर्दे पर रोमांस करते नजर आयेगी. ‘दिलवाले’ में वरुण धवन और कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 18 दिसंबर को प्रदर्शित हो रही है.