रोहित गांधी और राहुल खन्ना के लिए रैंप वॉक करेंगी अथिया

नयी दिल्ली : अमेजन इंडिया फैशन वीक में बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री अथिया शेट्टी डिजायनर रोहित गांधी और राहुल खन्ना के लिए रैंप वॉक करेंगी. अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ मेबलीन का चेहरा बनीं अथिया 10 अक्तूबर को रैंप पर नजर आएंगी करेंगी.... आथिया ने हाल में सलमान के प्रोडक्‍शन की फिल्‍म ‘हीरो’ से बॉलीवुड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 3:59 PM

नयी दिल्ली : अमेजन इंडिया फैशन वीक में बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री अथिया शेट्टी डिजायनर रोहित गांधी और राहुल खन्ना के लिए रैंप वॉक करेंगी. अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ मेबलीन का चेहरा बनीं अथिया 10 अक्तूबर को रैंप पर नजर आएंगी करेंगी.

आथिया ने हाल में सलमान के प्रोडक्‍शन की फिल्‍म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में आदित्‍य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली भी नजर आये थे. सुनील शेट्टी की 22 वर्षीय बेटी डिजायनरों के खास संग्रह का प्रदर्शन करेंगी, जो आधुनिक, महत्वाकांक्षी और विविधताओं में यकीन रखने वाली महिलाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी. यह फिल्‍म जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्री की फिल्‍म ‘हीरो’ की रीमेक थी. सलमान ने दोनों को प्रमोट करने के लिए कोई कोस-कसर नहीं छोड़ी थी.