3 साल में 6 से ज्‍यादा फिल्‍मों में नजर आ सकती है ऐश्‍वर्या, देखें वीडियो

बॉलीवुड ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘जज्‍बा’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. संजय गुप्‍ता के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में ऐश्‍वर्या एक वकील के किरदार में दिखाई देंगी. वहीं आनेवाले तीन सालों में ऐश्‍वर्या छह से ज्‍यादा फिल्‍मों में काम कर सकती हैं. ‘जज्‍बा’ 9 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 4:28 PM

बॉलीवुड ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘जज्‍बा’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. संजय गुप्‍ता के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में ऐश्‍वर्या एक वकील के किरदार में दिखाई देंगी. वहीं आनेवाले तीन सालों में ऐश्‍वर्या छह से ज्‍यादा फिल्‍मों में काम कर सकती हैं. ‘जज्‍बा’ 9 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

ऐश्‍वर्या अबतक सुजॉय घोष, मणिरत्‍नम सहित कई निर्देशकों के लगभग 6 फिल्‍में साइन कर चुकी हैं. अगले तीन सालों तक ऐश्‍वर्या अपने प्रोजेक्‍ट्स को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिलहाल ऐश्‍वर्या ‘जज्‍बा’ के बाद करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ए दिल है मुश्किल’ में नजर आयेंगी. फिल्‍म में उनके अलावा रणबीर कपूर और अनुष्‍का शर्मा भी मुख्‍य भूमिका में होंगे.

ऐश्‍वर्या लंबे अर्से बाद दोबारा बॉलीवुड में धमाकेदार इंट्री करनेवाली हैं. फिल्‍म में उनके अलावा इरफान खान, शबाना आजमी और जैकी श्रॉफ भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म मां-बेटी के रिश्‍तों पर आधारित एक दमदार कहानी है.