सलमान की ”प्रेम रतन धन…” के साथ आयेगा सनी देओल की ”घायल रिटर्न्‍स” का टीजर ‘

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की आगामी फिल्‍म ‘घायल रिटर्न्स’ का टीजर इस साल दिवाली पर आ रही सलमान खान की ‘प्रेम रतन धन पायो’ के साथ आएगा. निर्माता सुनील सैनी ने कहा, ‘ ‘घायल रिटर्न्स’ का टीजर ‘प्रेम रतन धन पायो’ के साथ आएगा और फिल्म का ट्रेलर रोहित शेट्टी की ‘दिलवाले’ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 10:15 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की आगामी फिल्‍म ‘घायल रिटर्न्स’ का टीजर इस साल दिवाली पर आ रही सलमान खान की ‘प्रेम रतन धन पायो’ के साथ आएगा. निर्माता सुनील सैनी ने कहा, ‘ ‘घायल रिटर्न्स’ का टीजर ‘प्रेम रतन धन पायो’ के साथ आएगा और फिल्म का ट्रेलर रोहित शेट्टी की ‘दिलवाले’ के साथ आने की उम्मीद है.

‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘घायल रिटर्न्स’ दोनों फिल्में पहले इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन बाद में ‘घायल रिटर्न्स’ की रिलीज को एक माह आगे बढाकर अगले साल जनवरी कर दिया गया.टीजर और ट्रेलर के अलावा फिल्म के निर्माता ‘घायल रिटर्न्स’ का लोगो भी जारी करेंगे.

‘घायल रिटर्न्स’ 1990 में आई सनी देओल की ‘घायल’ का सीक्वेल है. फिल्म 15 जनवरी 2016 को बडे पर्दे पर आएगी.घायल रिटर्न्स’ में सनी देओल, सोहा अली खान के अलावा ओम पुरी और टिस्का चोपडा जैसे सितारे भी हैं.