आदित्‍य चोपड़ा की फिल्‍म ”बेफ्रिके” को लेकर इमोशनल हुए रणवीर, देखें वीडियो

जानेमाने निर्देशक आदित्‍य चोपड़ा लंबे अर्से बाद एकबार फिर निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं. आदित्‍य ने अपने दिवंगत पिता यश चोपड़ा के जन्‍मदिन के मौके पर यह जानकारी दी थी कि वे जल्‍द ही फिल्‍म ‘बेफ्रिके’ का निर्देशित करेंगे. आदित्‍य प्राइवेट रहनेवाले इंसान है और पार्टियों और समारोहों में कम ही नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 4:46 PM

जानेमाने निर्देशक आदित्‍य चोपड़ा लंबे अर्से बाद एकबार फिर निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं. आदित्‍य ने अपने दिवंगत पिता यश चोपड़ा के जन्‍मदिन के मौके पर यह जानकारी दी थी कि वे जल्‍द ही फिल्‍म ‘बेफ्रिके’ का निर्देशित करेंगे. आदित्‍य प्राइवेट रहनेवाले इंसान है और पार्टियों और समारोहों में कम ही नजर आते हैं.

आदित्‍य ने वर्ष 1995 से फिल्‍मों का निर्देशन करना शुरू किया था. उन्‍होंने तीन सुपरहिट फिल्‍मों ‘मोहब्‍बतें’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘दिलवाले दुल्‍हानियां ले जायेंगे’ का निर्देशन किया है. उनकी इस फिल्‍म के लिए कई कलाकारों के नाम सामने आये हैं. वहीं खबरों के अनुसार आदित्‍य ने फिल्‍म के लिए रणवीर सिंह और वाणी कपूर को सेलेक्‍ट कर लिया है.

यशराज फिल्‍मस् ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर यह पोस्‍ट किया था कि वे मंगलवार को फिल्‍म के लीड एक्‍टर्स की घोषणा करेंगे. वहीं एक वीडियो पोस्‍ट किया गया है जिसमें रणवीर अपने बीते पलों को याद करते नजर आ रहे हैं और आखिर में वो बहुत इमोशनल भी हो गये हैं. रणवीर इनदिनों संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्‍म में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगी.