सलमान-सोनम की ‘प्रेम रतन धन पायो” सुपरहिट होगी : नवाजुद्दीन

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम कर चुके अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी आश्वस्त हैं कि खान की आने वाली फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ सुपरहिट साबित होगी. नवाजुद्दीन ‘किक’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों में सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं. ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान के साथ सोनम कपूर भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 1:36 PM

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम कर चुके अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी आश्वस्त हैं कि खान की आने वाली फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ सुपरहिट साबित होगी. नवाजुद्दीन ‘किक’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों में सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं. ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान के साथ सोनम कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

नवाजुद्दीन ने कहा, ‘मैंने ‘प्रेम रतन धन पायो’ फिल्म का ट्रेलर देखा है. यह वास्तव में काफी अच्छा है. मैं आश्वस्त हूं कि फिल्म सुपरहिट होगी.’ नवाजुद्दीन, अनुराग कश्यप की अगली फिल्म में दिखेंगे जो रमन राघव की असली कहानी से प्रेरित है. राघव ने जीआईपी रेल लाइन के पास 23 लोगों की हत्या की बात स्वीकार की थी. उस समय मध्य रेलवे लाइन को ग्रेट इंडियन पेनिनसुलर रेलवे (जीआईपी) कहा जाता है.

उन्होंने कहा, ‘मैं अनुराग कश्यप के साथ एक फिल्म कर रहा हूं. यह रमन राघव के चरित्र पर है.’ नवाजुद्दीन जल्‍द ही शाहरुख खान के साथ दिखाई देंगे.