VIDEO : ऐश्‍वर्या के सिक्योरिटी गार्ड ने कपिल को वैनिटी वैन से बाहर निकाला

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन अपनी आगामी फिल्‍म ‘जज्‍बा’ के प्रमोशन को लेकर कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में नजर आयेंगी. संजय गुप्‍ता के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में इरफान खान, शबाना आजमी और जैकी श्रॉफ भी मुख्‍य भूमिका में दिखाई देंगे.... हाल ही में एक प्रोमो रिलीज किया गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 12:51 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन अपनी आगामी फिल्‍म ‘जज्‍बा’ के प्रमोशन को लेकर कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में नजर आयेंगी. संजय गुप्‍ता के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में इरफान खान, शबाना आजमी और जैकी श्रॉफ भी मुख्‍य भूमिका में दिखाई देंगे.

हाल ही में एक प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें कपिल को ऐश्‍वर्या के वैनिटी वैन में घुसते दिखाया गया है. वहां अचानक उनके सिक्योरिटी गार्ड कपिल को वैनिटी वैन से जबरदस्‍ती बाहर निकाल देता है. बाहर निकालने से पहले कपिल अभिनेत्री से कहते हैं जिदंगी में मैंने दो चीजें पहली बार देखी हैं एक आप और दूसरा काजू बादाम.

हाल ही में कपिल की फिल्‍म ‘किस किस को प्‍यार करुं’ रिलीज हुई थी. फिल्‍म हास्‍य कॉमेडी पर आधारित थी. फिल्‍म को दर्शकों ने अच्‍छा रिस्‍पांस दिया था. वहीं ऐश्‍वर्या ‘जज्‍बा’ में एक दमदार वकील के किरदार में नजर आनेवाली हैं. ऐश्‍वर्या इसके बाद जल्‍द ही करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ए दिल है मुश्किल’ की शूटिंग शुरू करनेवाली हैं. फिल्‍म में रणबीर कपूर और अनुष्‍का शर्मा मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=S7kxmUDV0SE