”प्रेम रतन धन पायो” का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और सोनम कपूर की आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं फिल्‍म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. सूरज बड़जात्‍या के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में अनुपम खेर, स्‍वरा भास्‍कर और नील नितिन मुकेश भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 4:57 PM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और सोनम कपूर की आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं फिल्‍म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. सूरज बड़जात्‍या के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में अनुपम खेर, स्‍वरा भास्‍कर और नील नितिन मुकेश भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म का ट्रेलर धमाकेदार है.

सलमान ने भी फिल्‍म के ट्रेलर को अपने ट्विटर हैंडल पर अपने फैंस के लिए शेयर की है. फिल्‍म में उनका लुक शर्मीले प्रेम के अंदाज में नजर आ रहा है. व‍हीं वे मूंछों में भी अपने गुस्‍सैल अवतार में भी दिखाई दे रहे हैं. ट्रेलर ने दर्शकों की उत्‍सुकता को बढ़ा दिया है.

इससे पहले भी फिल्‍म का दूसरा पोस्‍टर रिलीज किया गया था जिसमें सलमान और सोनम रोमांटिक अंदाज में नजर आये थे. इस पोस्‍टर को देखकर आपको फिल्‍म ‘हम दिल दे चुके सनम’ का गाना ‘चांद छुपा बादल…’ में की याद आ सकता है. इस गाने को सलमान और ऐश्‍वर्या पर फिल्‍माया गया था.