स्‍टूडेंट्स भविष्‍य के वकील हैं : ऐश्‍वर्या राय

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन इनदिनों अपनी आगामी ‘जज्‍बा’ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. वे फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर कई स्‍थानों का दौरा कर रही हैं. हाल ही एक प्रमोशन इवेंट में उन्‍होंने कहा कि स्‍टूडेंट्स भविष्‍य के वकील हैं. संजय गुप्‍ता के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में इरफान खान, शबाना आजमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 12:50 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन इनदिनों अपनी आगामी ‘जज्‍बा’ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. वे फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर कई स्‍थानों का दौरा कर रही हैं. हाल ही एक प्रमोशन इवेंट में उन्‍होंने कहा कि स्‍टूडेंट्स भविष्‍य के वकील हैं. संजय गुप्‍ता के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में इरफान खान, शबाना आजमी और जैकी श्रॉफ भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

‘जज्‍बा’ में ऐश एक वकील के किरदार में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में इरफान एक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर के किरदार में दिखाई देंगे. इस फिल्‍म से ऐश लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. इस फिल्‍म को लेकर खुद ऐश्‍वर्या भी खासा उत्‍साहित है. ऐश्‍वर्या इस फिल्‍म से एक धमाकेदार इंट्री करनेवाली हैं.

इस फिल्‍म के अलावा ऐश्‍वर्या करण जौहर की फिल्‍म ‘ए दिल है मुश्किल’ में नजर आयेंगी. फिल्‍म में रणबीर कपूर और अनुष्‍का शर्मा भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. अनुष्‍का ऐश्‍वर्या संग काम करने को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. दर्शक भी ऐश्‍वर्या की ‘जज्‍बा’ का खासा इंतजार कर रहे हैं.